बलरामपुर- जनपद मुख्यालय के मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर मे गुरूवार को कक्षा 11के विद्यार्थियों द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
कक्षा 12के लिए आयोजित विदाई पार्टी मे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदस्य अनुराग पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, अमरेंद्र मणि कौशिक अतिथि रहे।
इस दौरान विद्यालय के कक्षा 12के कई छात्र छात्राओ ने अपने बचपन से लेकर अब तक की यादों को ताज़ा करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने ही हमें सवारा सजाया है आज हमें इस लायक बनाया है कि हम अब देश के किसी भी विश्व विद्यालय मे प्रवेश के लिए तैयार हैँ। यह विद्यालय हमारी माता कि तरह है इससे जुडी हुई यादें जीवन भर हमारे साथ रहेंगी हमा इस विद्यालय और गुरुजनो के ऋणी हैँ।
वहीँ मुख्य अतिथि ने कहा कि यह विदाई नहीं यह आपके आगे बढ़ने का एक चरण है। आपको हर तरह से तैयार रहना है कि किस तरह उच्च संथाओ मे जाए तो खुद को वहाँ के लिए ढाल ले।
विद्यालय प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने कहा कि यह विदाई पार्टी आप सबके लिए एक क्षण है जिसे आप याद रखें कि अब तरक्की कि उड़ान और मजबूती के साथ उड़नी है बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी है।यह क्षण आपके और बेहतर करने के लिए एक वादा है जो विद्यालय आपसे ले रहा है कि आप देश के विभिन्न जगहों मे जाएँ उच्च पदों पर पंहुचे लेकिन यह झलक जरूर हो कि आप मॉडर्न इंटर कलेज के छात्र रहे हैँ।
आजभी इस विद्यालय से निकल कर देश के अलग अलग हिस्सों मे एक -दो नहीं सैकड़ो बच्चे सिविल सेवा मे हैँ सैकड़ो इंजिनियर, डॉक्टर, और अलग अलग क्षेत्र मे सेवाएं दें रहे हैँ लेकिन ज़ब भी उनसे कभी स्कूल कि चर्चा होती है या वो विद्यालय मे आते हैँ तो वे यहां के हर याद को साझा करते हुए भावुक हो जाते हैँ।
उनका व्यवहार बिलकुल बच्चों जैसा हो जाता है और कहते हैँ कि इस विद्यालय ने हमें लायक बनाया है
बच्चों जड़ो से जुड़े रहो कड़ी मेहनत करो और माता पिता और जिले का नाम रोशन करो।
इस दौरान डा शुचिता चौहान,बीपी पाण्डेय, एस एन त्रिवेदी, जेपी शुक्ला, एसपी शुक्ला, रामकरन मिश्रा, अवनिन्द्र त्रिपाठी, सुमन सिँह, विजय लक्ष्मी, अनिल मिश्रा, संजय मिश्रा, किरन मिश्रा, ज्योति पाण्डेय, उमेश चंद्र तिवारी, कमल पांडेय, अर्चना श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know