बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज  बलरामपुर सभागार में बुधवार की देर शाम कला संकाय की ओर से मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान  सभी शिक्षकों व प्रतिभागियों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन हुआ।
       सम्मान समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। मेधावियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि सम्मान समारोह के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मेघावी छात्र सम्मान उसी का एक उदाहरण है। मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य का खाका तैयार कर सकता है।
विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते है। इन्हें बेहतर शिक्षा के साथ साथ इन्हें उचित मंच प्रदानकर  ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते है। कला संकाय की संयोजक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि यह सम्मान समारोह उन प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के लिए है जिन्होंने अपने अथक प्रयास व उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तरसंकाय विविध प्रतियोगिता में कला संकाय को लगातार तीसरे वर्ष विजयी बनाकर चल वैजयंती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। कला संकाय के सह संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व मणिका मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वदेश भट्ट ने किया। इस दौरान जहां प्रतिभागियों ने अपने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं उत्कृष्ट योगदान के लिए अर्चित शुक्ल, मोहित कश्यप, शताक्षी सेन व हर्षिता श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात सभी शिक्षकों व प्रतिभागियों के लिए रात्रिभोज भी आयोजित की गई।
      समारोह का सफल आयोजन में प्रो0 तबस्सुम फरखी,प्रो0 प्रकाश चन्द्र गिरी,प्रो0 विमल प्रकाश वर्मा, डॉ तारिक कबीर,डॉ दिनेश कुमार मौर्य,डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ अभयनाथ ठाकुर, डॉ प्रमोद,डॉ संदीप, डॉ अनुज सिंह, डॉ कृतिका तिवारी, डॉ विनीत कुमार, डॉ अवनीन्द्र दीक्षित, डॉ जितेन्द्र कुमार,डॉ ओमप्रकाश, डॉ सुनील कुमार शुक्ल, डॉ वंदना सिंह, प्रतीची सिंह,सीमा पाण्डेय, श्रीनारायण, विशाल गुप्त सहित कई लोग मौजूद रहे।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

          

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने