बलरामपुर- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विकास खंड परिसर गैसड़ी में दिनांक 27 फरवरी, 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विकास खण्ड गैसड़ी के 45 जोड़ों, विकास खण्ड पचपेड़वा के 54 जोडों, नगर पंचायत गैसडी के 01 जोड़ों, व नगर पंचायत पचपेड़वा के 03 जोडों, इस प्रकार कुल 103 जोडों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 25 जोड़े एवं अन्य वर्ग के 78 जोडे सम्मिलित हुए।
विकास खण्ड परिसर गैसडी में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मा० विधायक गैसड़ी के प्रतिनिधि, विकास खण्ड गैसड़ी व पचपेड़वा के मा० ब्लाक प्रमुख, अध्यक्ष नगर पंचायत गैसड़ी व पचपेड़वा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ खण्ड विकास अधिकारी गैसड़ी, खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा, डा० राहुल गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, के साथ विकास खण्ड गैसडी व पचपेडवा के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सुखद व मंगल वैवाहिक जीवन की कामना की गयी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know