09 फरवरी को आयोजित शिविर में दिव्यांगों को वितरित किये जायेंगे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
300 दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
गेंद घर के मैदान में आयोजित होगा शिविर
बहराइच / ब्यूरो । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत 09 फरवरी 2025 को गेंद घर के मैदान में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित वृहद उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग 300 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा जिला विकास अधिकारी को ओवरआल प्रभारी बनाया गया तथा व्यवस्थाओं के लिए भी दूसरे आधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शिविर में चिकित्सा प्रकोष्ठ की स्थापना कर वहां पर एम्बुलेन्स तथा चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था करेंगे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच को शिविर स्थल की साफ-सफाई, पर्याप्त स्वच्छ पेयजल एवं मोबाईल शौचालय, उप जिलाधिकारी सदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को शान्ति व्यवस्था, युवा कल्याण विभाग को दिव्यांगजन एवं उनके सहायक को नियमानुसार बैठाने हेतु आवश्यकतानुसार महिला एवं पुरूष स्वयसेवकों की उपलब्धता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि अपनी देख रेख में शिविर स्थल उपकरणों का वितरण सुनिश्चित करायेगें। जबकि समस्त/सम्बन्धित बीडीओ चिन्हित दिव्यांगजन को शिविर में उपस्थित होने हेतु अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के मध्यम से सूचित करायेगें तथा वितरण शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know