सबला ऐप को महिलाओं के स्वावलम्बन का आधार बनाएं अधिकारी: डीएम  


 
बहराइच / ब्यूरो । सबला ऐप की समीक्षा के लिए शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभगाार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सबला ऐप को आकांक्षी जनपद की महिलाओं के स्वावलम्बन एवं सर्वांगीण विकास का आधार बनाएं। डीएम ने कहा कि सबला ऐप का मुख्य उद्देश्य यही है कि महिलाओं सशक्तिकरण के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का सहयोग कर उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता के साथ उद्यमिता विकास के लिए विभिन्न स्तर पर पाठ्यक्रम के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें कौशल विकास के क्षेत्र में दक्ष बनाया जाय। 
डीएम ने उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व आर-सेटी निदेशक को निर्देश दिया कि ऐप के माध्यम से आवेदन करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाकर ट्रेड के अनुसार समूह का गठन कराकर उन्हें आवश्यकतानुसार बैकों से ऋण भी दिलाया जाय। डीएम ने कहा कि प्रशिक्षत महिलाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से भी आच्छादित किया जाय। डीएम ने कहा मा. मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल इस योजना अन्तर्गत 01 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर, प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना अन्तर्गत रू. 05 लाख तक की उद्योग सेवा परियोजनाओं पर 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त तथा बिना गारण्टी के ऋण मिलने से महिलाएं स्वयं तो स्वावलम्बी बनेंगी साथ ही दूसरी अन्य महिलाओं को भी रोज़गार उपलब्ध करा सकेंगी। 
डीएम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा एवं आईसीडीएस विभागों को निर्देश दिया कि ऐ पके माध्यम से आवेदन करने वाली महिलाओं के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण, 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा 06 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का स्कूलों में शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाय। डीएम ने कहा कि यह ऐप विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया अभिनव मंच है। सबला ऐप एक प्रकार से निर्बल महिला को सबला बनाने का न सिर्फ मार्ग दिखायेगा बल्कि उनका मार्गदर्शन भी करेगा। डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से सबला ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। आमजन को बताया जाय कि कोई भी इच्छुक महिलाएं गूगल ऐप के माध्यम से सबला ऐप को डाउनलोड कर सकती हैं। यह ऐप पूरी तरह से निःशुल्क है।
इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दीपक सिंह, संयुक्त निदेशक एनआईसी योगेश यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अर्चना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कूपर, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष नायक, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने