बलरामपुर /डाक सेवाओं की समीक्षा हेतु जनपद बलरामपुर का पोस्टमास्टर जनरल, गोरखपुर परिक्षेत्र, गौरव श्रीवास्तव ने किया दौरा, कर्मचारियों को जनमानस व ग्राहकों के प्रति संवेदनशील होने का दिया निर्देश

 
गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल, गौरव श्रीवास्तव ने बलरामपुर जनपद में समीक्षा बैठक कर डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा और डाक राजस्व के लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

आकांक्षी जनपद बलरामपुर में डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए पोस्टमास्टर जनरल, गोरखपुर परिक्षेत्र श्री गौरव श्रीवास्तव दो दिनों के दौरे पर बलरामपुर पहुँचे | इस दौरान उन्होंने श्रीदत्तगंज उप डाकघर, जबदहा शाखा डाकघर और बलरामपुर प्रधान डाकघर का वीक्षण भी किया | डाकघरों  के वीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों और ग्राहकों से संवाद भी किया तथा सरकारी अभिलेखों के उचित रख-रखाव पर जोर दिया | पोस्टमास्टर जनरल ने सभी को ग्राहकों के प्रति सवेदनशील होने तथा ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक भारत सरकार की सेवाओं को पहुँचाने के निर्देश दिए | उन्होंने कर्मचारियों को प्रदत्त भूमिका के अनुरूप दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक भारत सरकार की योजनाओं को सुगमता से पहुँचाना डाक विभाग का प्रमुख लक्ष्य है |

प्रधान डाकघर बलरामपुर एवं एम०एल०के० पी०जी० कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में भारत सरकार व डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उत्पादों की डाकघरवार विस्तृत समीक्षा पोस्टमास्टर जनरल द्वारा की गई | डाक विभाग समय के साथ चलते हुए नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपना रहा है | आज सभी डाकघर कंप्यूटराइज्ड है | ग्रामीण अंचल में संचालित शाखा डाकघरों को हैण्ड हेल्ड दर्पण डिवाइस दी गयी है | डाकिए अब चलते-फिरते बैंक बन गए हैं | डी.बी.टी. के माध्यम से प्राप्त सब्सिडी की घर बैठे निकासी हो रही है| डाक विभाग के पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे किसान सम्मान निधि व मनरेगा की राशि का भुगतान किया जा रहा है | डाक विभाग किसानों, श्रमिकों व भारत के नागरिकों के लिए किफायती दुर्घटना बीमा लेकर आया है | आज मात्र 320 रूपये में एक वर्ष के लिए 5 लाख का दुर्घटना बीमा विभाग कर रहा है | डाक विभाग वर्ष 1884 से जीवन बीमा भी की सेवा भी प्रदान कर रहा है | कम प्रीमियम में अधिक बोनस डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की एक प्रमुख विशेषता है | जीवन बीमा आज के बदलते दौर की प्रमुख आवश्यकता है | समीक्षा बैठक में उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए पोस्टमास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा का लाभ पहुचाने हेतु 1 फरवरी को विशेष अभियान चलाने की घोषणा की और कर्मचारियों से इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विचार-विमर्श कर कार्ययोजना पर मंथन किया|

डाक अधीक्षक, गोंडा मंडल, श्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने पोस्टमास्टर जनरल, गोरखपुर क्षेत्र श्री गौरव श्रीवास्तव को बलरामपुर जनपद में डाक विभाग के नेटवर्क और क्षेत्रवार डाकघरों की उपलब्धता के बारे में बताया | उन्होंने पोस्टमास्टर जनरल को बलरामपुर जनपद में डाक विभाग के कार्यों व लक्ष्य प्राप्ति की प्रगति से प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया | पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में प्रगति सराहनीय है किन्तु ज्यादातर क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रयास की आवश्यकता हैं | पोस्टमास्टर जनरल ने डाक व्यवसाय की लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया और कहा कि आज डाकघर एक ही छत के नीचे ढेरों जनकल्याणकारी व नागरिक केन्द्रित सेवाएँ प्रदान कर रहा है | आज डाक विभाग केवल पत्र और पार्सलों तक सीमित नहीं है| डाक विभाग बैंकिंग, जीवन बीमा के साथ-साथ पासपोर्ट, सी.एस.सी, आधार एनरोलमेंट व अपडेशन जैसी सेवाएँ प्रदान कर रहा है | 5 वर्ष तक के बच्चों का डाकिया के माध्यम से घर बैठे आधार बन रहा है तथा घर पर ही आधार से मोबाइल लिंक हो रहा है | पोस्टमास्टर जनरल ने समीक्षा बैठक के दौरान विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर सभी क्षेत्रों में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए | ग्राहकों से संवाद के दौरान पोस्टमास्टर जनरल ने सभी को अपने खातों की आधार के माध्यम से ई-के.वाई.सी करवाने व पासबुकों को समय-समय पर पासबुक प्रिंटर से प्रिंट कराने की अपील की| पटल पर कार्यरत कर्मचारियों को डाकघर में संचालित सभी खातों में मोबाइल लिंक करने व सिस्टम में हस्ताक्षरों को अद्यतन करने के निर्देश दिए |  

इस दौरान इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) गोरखपुर क्षेत्र के चीफ मैनेजर श्री मुकेश मिश्र, IPPB शाखा प्रबंधक, बलरामपुर श्री आशीष, प्रधान डाकघर बलरामपुर के पोस्टमास्टर श्री ऋषिदेव मिश्र, सहायक अधीक्षक डाकघर बलरामपुर, श्री रवि श्रीवास्तव, निरीक्षक डाकघर उतरौला श्री वी.एन. द्विवेदी समेत उपडाकघरों के पोस्टमास्टर व अन्य ढ़ेरों कर्मचारी मौजूद रहे |



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने