अम्बेडकर नगर।संकट मोचन श्री हनुमान मन्दिर न्यास के तत्वावधान में मकरसंक्रान्ति के पावन पर्व पर पवित्र संकट मोचन श्री हनुमान जी मन्दिर निकट अन्नावां पियारेपुर के प्रांगण में सद्भावना खिचड़ी भोज एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। नर सेवा नारायण सेवा की भावना के साथ आध्यात्मिक धारा के संत महात्माओं, पूर्व सैनिकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, पत्रकार बन्धुओं, समाज सेवी जनों, किसानों, गरीबों, बृद्ध जनों, दिव्यांगों एवं वंचित वर्ग के सम्मान के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन-रविवार, (समयः 10 बजे से) श्री हनुमान मन्दिर निकट अन्नावां पियारेपुर में किया गया है।निवेदक अध्यक्ष संगम पाण्डेय( बाबा), पुजारी अरुण कुमार तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा, विशाल तिवारी, रवि तिवारी, रवि शर्मा,प्रदीप तिवारी, अर्जुन विश्वकर्मा, प्रसून पाण्डेय , उपदेश तिवारी, शुभम तिवारी, अंकित अग्रहरि,अमरीश, रविन्द्र वर्मा एवं समस्त भक्त गण ने उक्त समय एवं स्थान पर पधार कर विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न विधा के उत्कृष्ट जनों को सम्मानित कर ग्रामीण परिवेश के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारने के लिए निवेदन किया है ।
*सद्भावना खिचड़ी भोज एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह का आयोजन*
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know