*प्रेस नोट-जनपद बलरामपुर*
 दिनांक- 17.01.2025

*सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा राम लाल सुंदर दास इंटर कॉलेज बलरामपुर में किया गया यातायात नियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।*

           सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक(दक्षिणी) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड* के सौजन्य से बलरामपुर पुलिस द्वारा *ऑपरेशन चेतना, हमारी साझा जिम्मेदारी* के संबंध में सड़क सुरक्षा का कार्यशाला *राम लाल सुंदर दास इंटर कॉलेज बलरामपुर* मे परिवहन अधिकारी बलरामपुर श्री बृजेश कुमार व प्रभारी यातायात उमेश सिंह व मय टीम के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा पंपलेट वितरित किया गया। गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों, नाबालिक चालकों,सीट बेल्ट न लगाने, नशे की हालत में गाड़ी चलने वाले, हेलमेट का प्रयोग न करने वाले, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों और ई-रिक्शा चालकों को गलत रूट पर चलाने के विरुद्ध  ई-चालान की कार्यवाही की गई।यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के संबंध में आम जनमानस में प्रचार प्रसार किया गया तथा पंपलेट वितरण किए गए।

*सोशल मीडिया सेल* 
     *बलरामपुर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने