सोमवार को उतरौला मनकापुर मार्ग पर धुसवा टैक्सी स्टैंड व रज़ा नर्सिंग होम के बगल गैलेक्सी पैथोलॉ जी सेन्टर का विधायक प्रतिनिधि शशांक कुमार वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य विधायक प्रतिनिधि शशांक कुमार वर्मा ने कहा कि उतरौला एवं आस पास के क्षेत्रों में बेहतर सुविधा प्रदान करने वाला पैथोलॉजी लैब एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर की कमी थीजिसे आज गैलेक्सी पैथोलॉ जी सेन्टर ने पूरा कर दिया। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि गैलेक्सी पैथोलॉजी सेन्टर निर्धारित शुल्क और बेहतर जांच कर समाज में एक मुकाम हासिल कर शीघ्र अपना नाम रोशन करेंगा । उन्होंने यह भी आशा जताया कि गैलेक्सी पैथोलॉजी सेन्टर से असहाय एवं गरीबों को शुल्क में अधिकतम छूट प्रदान कर काफी राहत दी जाएगी। उतरौला एवं आस पास के क्षेत्रों के लिए गैलेक्सी पैथो लॉजी सेन्टर एक वरदा न साबित होगा। पैथालॉ जी के डायरेक्टर मासूम रज़ा ने बताया कि सेन्टर पर आधुनिक व पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड है। केन्द्र पर हेमेटो लॉजी, माइक्रोबायो लॉजी, बायोकेमेस्ट्री, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, सीमेन टेस्ट, स्पुतम टेस्ट स्पेशल टेस्ट सहित अन्य सभी जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर डॉक्टर अफजल रज़ा खान, डॉक्टर अमानतुल्लाह खान, डॉक्टर उस्मान खान, डॉक्टर सईद अहमद,शब्बीर खान, उबेद रजा खान, नितेश गुप्ता, दीपक कुमार, आवेश खान, हमीद , तस्लीम, करन सहित अन्य लोग उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know