सी.एम.एस. चौक कैम्पस ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित

लखनऊ, 28 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस को शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग हेतु ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। शैक्षिक संस्था एट टेक एक्स एवं शैक्षिक पत्रिका ब्रेनफीड के संयुक्त तत्वावधान में हैदराबाद में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा को ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से नवाजा गया एवं छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही भावी पीढ़ी सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. चौक कैम्पस के प्रयासों को सराहा गया। यह जानकारी 

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. चौक कैम्पस को यह सम्मान बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेन्स स्कूल, एक्सीलेन्स इन स्पोर्ट्स एजूकेशन एवं बेस्ट कम्युनिटी एण्ड कोलाबरेशन स्कूल समेत तीन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रदान किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है अपितु एकता, शान्ति व मानवाधिकारों की भावना को देश व विश्व में बढ़ावा देने में भी सदैव अग्रणी रहा है। अति-आधुनिक तकनीकों के जरिये सी.एम.एस. छात्रों को नवीनतम व सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की जा रही है, साथ ही साथ छात्रों के नैतिक व चारित्रिक उत्थान पर विशेष जोर दिया जाता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि यूनेस्को शान्ति शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नामित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में 63,000 से अधिक बच्चे संतुलित एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने