उतरौला बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा अपराधों की रोंक थाम व वांछित वारण्टी/अवैध शराब आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे,अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.1.2025 को थाना रेहरा बाजार की पुलिस टीम के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 263/2024 धारा 419/420/467/468471/506/120बी भारतीय दण्ड विधान से सम्बंधित 03 वान्छित अभियुक्तगण(1)अयोध्या प्रसाद सिंह पुत्र राम सुख सिंह (2.)डिप्टी सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह निवासी गण ग्राम मैटहवा मजरा बूधी पुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर (3) राम फेर पुत्र बुधई निवासी ग्राम डेबरिया मजरा बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पर रवाना किया गया।वादी मुकदमा वेद प्रकाश पुत्र राम भरोसे निवासी भरतपुर ग्रिन्ट थाना रेहरा बाजार की स्वर्गीय दादी श्याम कला पत्नी बुधाई निवासी ग्राम बूधी पुर नौडिहवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के परिवार रजिस्टर के मुताविक इनका मृत्यु दिनांक 13/07/1998 को हो गई थी। उन्हे जीवित दिखाते हुए, उनकी जगह किसी अन्य महिला पत्नी प्रहलाद निवासी ग्राम बूधीपुर मैटहवा को खड़ा करके विपक्षी बसन्त कुमार पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम बूधीपुर मैटहवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा दिनांक 22/11/2022 को उनकी भूमि की गाटा संख्या 2125/ 0.4170 हे0, 2127/ 0.0450 हे0, 2128/ 0.1010 हे0 2145/ 0.1580 हे0 जो ग्राम बूधीपुर मे स्थित है कूट रचित जाली बैनामा का पंजीकरण गवाहान छेदी लाल पुत्र दीन दयाल निवासी ग्राम नया नगर बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर व रक्षा राम पुत्र माता प्रसाद निवा सी ग्राम विशुनपुर नया नगर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर एवं निबन्धन कार्यालय उतरौला के कर्मचारियों के सांठ-गाठ करके अपने नाम करा लिया उसके बाद बसन्त सिंह से उनके पटीदार अयोध्या प्रसाद सिंह पुत्र राम सुख सिंह निवासी ग्राम मैटहवा बूधीपुर ने अपराधिक षंडयन्त्र करते हुए उपरोक्त चारो गाटाओ का ½ भाग अपने अपने लड़के डिप्टी सिंह व अपने दूसरे साथी राम फेर पुत्र बुधई निवासी डेबरिया बूधीपुर थाना रेहरा बाजार को गवाह बनाते हुए कूटरचित करके दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया। उपरोक्त 3 अभियुक्त बसन्त सिंह,महला, रक्षा राम को दिनांक 18.12.24 को गिरफ्तार किया गया जो न्यायायिक हिरासत में निरुद्ध है शेष 3 अभियुक्त गण (1) अयोध्या (2) डिप्टी सिंह (3) रामफेर को आज दिनांक 20.01. 25 को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय पर रवाना किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know