उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी को सम्बो धित मांग पत्र उपजिला धिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा। मांग पत्र में लिखा है कि गांधी पार्क की साफ-सफाई,सुन्दरी करण कराए जाने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समूची प्रतिमा लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लम्बे संघर्षों के बावजूद भी जनपद में इकलौता गांधी पार्क उतरौला में निर्मित हुआ है। पार्क में गांधी जयंती, स्वतंत्रता- दिवस, गणतंत्र दिवस सहित विभिन्न राजनीति क व सांस्कृतिक संगठ नों के द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आदर्श नगर पालिका उतरौला व स्थानीय अधिकारियों की उपेक्षा के कारण गांधी पार्क इस समय बदहाली का दंश झेल रहा है। महात्मा गांधी की आधी मूर्ति लगा होने से समाज में गलत सन्देश जा रहा है। पार्क में महात्मा गांधी की समूची प्रतिमा लगाए जाने, प्रकाश,पेयजल की समुचित व्यवस्था, बैठने के लिए बने सीमें टेड बेंज की मरम्मत का कायाकल्प एवं सौंदर्यी करण कराने के लिए अनेकों ज्ञापन एवं प्रार्थ ना पत्र दिया गया लेकि न कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know