- नगर पालिका प्रशासन ने जारी किया क्यूआर कोड
•अध्यक्ष प्रतिनिध डीपी सिंह बैस,अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य,अवर अभियंता अविनाश यादव ने सौंपा क्यूआर कोड कार्ड।
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के निर्देशन में टैक्स जमा कराने के लिए हाईटेक तरीका अपनाया है। गृहकर व जलकर जमा कराने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य,अवर अभियंता अविनाश यादव द्वारा क्यूआर कोड जारी करते हुए सभी कर्मियो को कार्ड दिया गया।अब नगर पालिका कर्मी डोर-टू-डोर क्यूआर कोड के जरिए टैक्स जमा करवाएंगे।
गृहकर और जलकर टैक्स की वसूली में तेजी लाने के लिए नगर पालिका प्रशासन डिजिटलीकरण की तरफ कदम बढ़ाया है। नगर में जलकर व गृहकर वसूलने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। पहले वसूलीकर्ता जब गृह स्वामियों के पास जाते थे तो नकद रुपया न होने के कारण वसूलीकर्ताओं को बार-बार दौड़ाया जाता था। गृहस्वामी ऑनलाइन टैक्स जमा करने का बहाना बनाकर वसूलीकर्ताओं को वापस भेज देते थे। ऐसे में राजस्व वसूली की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। कर निरीक्षक हर्षित कुमार मिश्र ने बताया कि गृहस्वामी घर,दुकान व अन्य संस्थानों के टैक्स में नकद पैसा न होने का बहाना बनाकर वसूलीकर्ताओं को वापस न लौटा सकें,इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने क्यूआर कोड जारी किया है। वसूलीकर्ता अब घर-घर जाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से टैक्स जमा कराएंगे।
------------------------
नौ कर्मियों को दिया गया है क्यूआर कोड
- नगर पालिका प्रशासन ने टैक्स जमा करने के लिए अपने नौ कर्मचारियों को क्यूआर कोड दिया है। पालिका कर्मी गौरी शंकर सिंह,विजय कुमार,अजय कुमार पांडेय,अब्दुल वहीद,रोहित देव त्रिपाठी,मोहम्मद इरफान,अतीक व अजय कसेरा को क्यूआर कोड से टैक्स जमा कराने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। यह लोग अब घर-घर जाकर टैक्स जमा कराएंगे। वहीं नगर पालिका में टैक्स जमा करने के लिए दिव्या मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know