बलरामपुर - स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ गुरुवार को सभी सीएचसी-पीएचसी से किया गया। 14 दिनों तक जिले भर में स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ पंचायत स्तर के लोग व सरकारी कर्मी जनप्रतिनिधि समाज के भीतर कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का जनपद स्तरीय शुभारंभ नगर के पायनियर पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को शपथ दिला कर शुरूआत हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि भारत सरकार ने देश को कुष्ठ मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के तहत जिले में भी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। स्वास्थ्य विभाग सीएचसी पीएचसी कर्मचारियों के साथ ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को लेकर गांव गांव और घर घर जाकर लोगों को कुष्ठरोग के प्रति जागरूक करेगा। इस जागरूकता अभियान में संदिग्ध मरीज मिलने पर स्क्रीनिंग कराई जाएगी। कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर दवा दी जाएगी। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के लिए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, शिक्षक गण, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डॉ श्याम जी श्रीवास्तव, अवनीश दीक्षित, मुन्ना प्रसाद एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने