राजकुमार गुप्ता 
 मथुरा। महानगर में नगर निगम के वार्ड निरीक्षण के क्रम में बुधवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बैरागपुरा, रानी मंडी का निरीक्षण किया। वार्ड 17 के इस निरीक्षण में उन्होंने साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क/मार्ग मरम्मत कार्य, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को देखा।
पिछले किछ दिनों से नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा निरन्तर वार्डों में भ्रमण करते हुए कमियों का निस्तारण त्वरित रूप से कराया जा रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने वार्ड 17 वैरागपुरा रानी मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड के क्षेत्रीय पार्षद बृजेश खरे एवं स्थानीय जनता द्वारा बतायी समस्याओं को नगर आयुक्त ने सुना। सर्वप्रथम वाल्मीकि वाटिका का निरीक्षण किया। यहाँ बारात घर निर्माण के लिए 15 वे वित्त मे निर्माण कार्य करने के लिए प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल निर्देशित किया गया। वार्ड में निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदगण एवं स्थानीय जनता द्वारा बतायी गयी समस्याओं को नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा सुना गया। सर्वप्रथम नगर आयुक्त वाल्मीकि वाटिका पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों के सुविधा हेतु बारात घर के निर्माण हेतु 15 वे वित्त में शामिल कर निर्माण कार्य करने के लिए प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल को निर्देशित किया।
इसके बाद नगर आयुक्त ने पूरे वार्ड में मलिन बस्ती का निरीक्षण किया । मलिन बस्ती में साफ-सफाई सड़क/ मार्ग, जल निकासी पेयजल पूर्ति, प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को देखा । सार्वजनिक शौचालय में साफ-सफाई जलापूर्ति प्रकाश हैण्ड वाॅश शौचालय के उपयोगकर्ताओं के फीडबैक रजिस्टर आदि को देखा गया तथा शौचालय को मानकों के अनुरूप साफ सफाई आदि समस्त व्यवस्थाओं के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान शौचालय के सामने पड़ी रिक्त भूमि पर बेंच लगाने, वृक्षारोपण करते हुए सौंदर्यीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में अध्यापिकाओं के एवं छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुए छात्राओं की उपस्थिति की देखी गई। विद्यालय के शौचालय सही अवस्था में नहीं पाए गए। विद्यालय में शौचालय बाथरूम के निर्माण हेतु प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल को निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी मुख्य अभिंयता सिविल अमरेन्द्र गौतम प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल बाबू गर्ग जोनल सेनेटरी ऑफिसर महेश चंद्र अवर अभियंता सिविल मुनिदेव सफाई निरीक्षक राकेश राजपूत आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने