उतरौला बलरामपुर- नेशनल सेनेट्री एण्ड हार्डवेयर उतरौला बलरामपुर पर पर्ल प्रिसिजन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड फ्लो शील्ड बाई स्पर्श पर्ल द्वारा एक पल्मबर सम्मेलन और कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसमे कम्पनी से आए हुए एरिया सेल्स मैनेजर एन बी डी संदीप कुमार पाण्डेय और प्रोडक्ट प्रमोटर संदीप कुमार के द्वारा कम्पनी के इतिहा स बताया गया। जिसमे कम्पनी की स्थापना जो कि 1986 में नोएडा में एक छोटे स्तर से शुरू हो कर 2011 में अपना पहला पी टी एम टी प्रोडेक्ट लांच कर आज एशिया में पी टी एम टी टैब में नम्बर वन कम्पनी के रूप में काम कर रही कम्पनी दुनिया के उन्नीस देशों में काम कर रही है कम्पनी को भारत सरकार के द्वारा इसके अच्छी डिजाइन व पानी बचत के लिए अवार्ड मिला है यह कम्पनी इंडियन आर्मी बी एस एफ इंडियन ऑयल बी एच ई एल सी पी डब्लू डी इंडियन रेलवे आदि के लिए भी प्रोडेक्ट बना कर देती है कम्पनी को भारत सर कार द्वारा अच्छी गुण वत्ता के लिए कई प्रमाण पत्र मिले है यह कम्पनी देश की नाम चीन कम्पनियां को प्रोडेक्ट बना कर देती है कम्पनी का लक्ष्य 20 30 तक एशिया में प्लम्बिंग फिटिंग में अच्छी गुणवत्ता के साथ नम्बर वन बनना है ट्रस्ट वैल्यू और कमिटमेंट के साथ कम्पनी काम करती है। कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा मौजूद प्लमबरो को कम्पनी प्रोडक्ट क्वालि टी को बताया और इस कम्पनी के साथ जुड़े रहने पर उनकी स्कीम और लाभ को बताया गया है, और सभी को पर्ल ऐप की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की ये कम्पनी पी टी एम टी टैब और सिस्टन सीट कवर ब्रास फाइ टिंग सी पी वी सी पाइप एग्री पाइप एस डब्लू आर पाइप और वाटर टैंक आदि का निर्माण बड़े पैमाने पर करती है जो देश के कोने कोने व विदेशों में भी बेची जा रही है नेशनल सैनेट्री के प्रोपराइटर हैदरअब्बास द्वारा मौके पर मौजूद पलंबरों को कम्पनी के प्रोडेक्ट की विशेषताओं के साथ अपनाने का निवेदन किया इस मौके पर परफार्मेंस में टॉप लेवल पर रहे अल्ताफ अहमद, कमरुद्दीन, शब्बू अली, इरफान, रफ्फन, नीलम, नासिर अब्बास, जॉन रिजवी सहित दर्जनों पलबर मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know