बलरामपुर हिंदी संवाद
संवाददाता मिस्बाहुल ख़ान
रेहरा बाज़ार बलरामपुर
जिला बार एसोसिएशन बलरामपुर के चुनाव हेतु अधिसूचना जारी
10 फरवरी को मतदान व मतगणना होगी
चुनाव अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि एल्डर कमेटी के दिशानिर्देश अनुसार बार एसोसिएशन बलरामपुर 2025 का वार्षिक बार चुनाव हेतु 6-7फरवरी को अपराह्न दो बजे नामांकन होगा
7 फरवरी को ही नामांकन वापसी, नामांकन की जांच व प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी
दस फरवरी को सुबह दस बजे से तीन बजे तक नवीन दिवानी परिसर संघ भवन में मतदान तत्पश्चात मतगणना होगी व परिणाम की घोषणा होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know