बलरामपुर पुलिस द्वारा गिरोहबन्द अधिनियम के मुकदमे का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार। 
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05-12-2024 को प्र. नि. श्री मनोज कुमार सिंह थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा अभियुक्तगण 1. आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व. अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर  जनपद बलरामपुर, 2.मारूफ अनवर हाशमी पुत्र स्व. अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर  जनपद बलरामपुर, 3. मु. सईद पुत्र मु. समीम निवासी सुबनजोत मजरा ईटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर, 4.नासिर हाशमी पुत्र निजामुद्दीन हाशमी नि. अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर, 5.अहमद हुसैन उर्फ गब्बर प्रधान पुत्र अली हसन निवासी अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध दी गयी तहरीर के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 143/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश कुमार राज थाना को. उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा उक्त गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश कुमार राज की टीम व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 23.01.2025 को गिरोहबंद मुकदमा में नामित अभियुक्त मु.सईद पुत्र मु. समीम निवासी सुबनजोत मजरा ईटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को बदलपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये मा. न्यायालय रवाना किया जा रहा  

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज, उ. नि. श्री सुरेश सिंह,  हे. कां. विरेन्द्र कुमार,  कां. अरूणेश सिंह पटेल व
एस. ओ. जी. टीम के सदस्यों में
एस.ओ.जी. टीम प्रभारी नि. सुधीर कुमार सिंह, हे.का. शशांक शेखर यादव, का. दिलीप कुमार, का.समशेऱ आलम ,का. आदर्श कुमार, का. विशाल द्विवेदी
सर्विलांस सेल की टीम में उ.नि. कर्मवीर सिंह, हे.का. पवन पटेल, हे.का. देवेन्द्र सिंह, हे.का. श्याम नारायण, 
 का. अंकित वर्मा, का. श्याम जी शुक्ला, का. शिव सागर, का. अखिलेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। 


            हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने