76वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया
गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधों, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोहा
लखनऊ: 26 जनवरी, 2025
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधानभवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल जी का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधों, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व मेजर हृदयांश सिंह गिल ने किया। परेड के मौके पर बी0एम0पी0-2 सारथ टैंक, 105 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, लाइट स्ट्राइक एल0एस0वी0 व्हीकल का प्रदर्शन किया गया। परेड के दौरान हैलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी।
गणतंत्र दिवस की परेड में 07 कुमाऊँ रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), ए0एम0सी0 एवं 39जी0टी0सी0 (ब्रास बैण्ड पुरुष टुकड़ी), 01 असम रेजीमेण्ट (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (पाइप बैण्ड पुरुष टुकड़ी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल पुलिस (पाइप बैण्ड पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल पुलिस (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगाड्र्स (पाइप बैण्ड पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 पुलिस (पुरुष टुकड़ी), उत्तर प्रदेश वन विभाग (मिश्रित टुकड़ी) ने प्रतिभाग किया।
परेड में पी0ए0सी0 32 वाहिनी (पाइप बैण्ड पुरुष टुकड़ी), पी0ए0सी0 32 वाहिनी (पुरुष टुकड़ी), पी0ए0सी0 35 वाहिनी (ब्रास बैण्ड पुरुष टुकड़ी), पी0ए0सी0 35 वाहिनी (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 ए0टी0एस0 (पुरुष टुकड़ी), मध्य प्रदेश पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगाड्र्स (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगाड्र्स (ब्रास बैण्ड पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगाड्र्स (महिला टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (महिला टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (ब्रास बैण्ड पुरुष टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (पुरुष टुकड़ी), एन0सी0सी0 (बालक टुकड़ी), 01 असम 11 सिख एवं 16 राजपूत रेजीमेंट (पाइप बैण्ड मिश्रित टुकड़ी), एन0सी0सी0 (बालिका टुकड़ी) भी सम्मिलित हुईं।
इसके अलावा, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय यू0पी0 सैनिक स्कूल (बैण्ड बालक टुकड़ी), कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय यू0पी0 सैनिक स्कूल (मिश्रित टुकड़ी), अटल आवासीय विद्यालय सिठौली कलां (मार्च पास्ट बालिका), अटल आवासीय विद्यालय सिठौली कलां (ब्रास बैण्ड बालक), अटल आवासीय विद्यालय सिठौली कलां (मार्च पास्ट बालक), राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन (ब्रास बैण्ड मिश्रित), कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, लखनऊ (मार्च पास्ट बालिका), सेन्ट जोसेफ काॅलेज रुचि खण्ड, शारदा नगर (ब्रास बैण्ड मिश्रित), सेन्ट जोसेफ काॅलेज, सी0 ब्लाॅक राजाजीपुरम (मार्च पास्ट बालिका), सेन्ट जोसेफ काॅलेज सीतापुर रोड (पाइप बैण्ड मिश्रित), सेन्ट जोसेफ काॅलेज सीतापुर रोड (मार्च पास्ट बालक), ब्वाॅयज ऐंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज सुन्दरबाग (मार्च पास्ट बालक), एस0आर0 ग्लोबल सीतापुर रोड (ब्रास बैंड मिश्रित), एस0आर0 ग्लोबल सीतापुर रोड (मार्च पास्ट मिश्रित), राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज शाहमीना रोड (मार्च पास्ट बालिका) फ्लैग मार्च में शामिल हुए।
साथ ही, महर्षि विद्या मन्दिर आई0आई0एम0 रोड (पाइप बैंड मिश्रित), महर्षि विद्या मन्दिर आई0आई0एम0 रोड (मार्च पास्ट बालिका), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, गोमती नगर विस्तार शाखा (मार्च पास्ट बालिका), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम शाखा (पाइप बैण्ड मिश्रित), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम शाखा (पास्ट मार्च बालक), बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चारबाग (मार्च पास्ट बालक), श्रीराम एकेडमी, फैजुल्लागंज सीतापुर रोड (ब्रास बैण्ड मिश्रित), ए0पी0एस0 एकेडमी, सेनानी विहार, रायबरेली रोड (मार्च पास्ट बालक), लखनऊ पब्लिक काॅलेज सेक्टर-ई, आम्रपाली (मार्च पास्ट बालक), लखनऊ पब्लिक स्कूल ए ब्लाॅक राजाजीपुरम (ब्रास बैण्ड मिश्रित), लखनऊ पब्लिक काॅलेज, सहारा स्टेट्स जानकीपुरम (मार्च पास्ट बालक), लखनऊ पब्लिक स्कूल ए ब्लाॅक साउथ सिटी (मार्च पास्ट बालक) ने फ्लैग मार्च में प्रतिभाग किया।
इसके अलावा, उम्मीद संस्था विशाल खण्ड गोमती नगर, लखनऊ (ब्रास बैण्ड मिश्रित), लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर डी0 कानपुर रोड (मार्च पास्ट बालिका), रेड रोज पब्लिक स्कूल, कानपुर रोड (मार्च पास्ट बालिका), भारत स्काउट उत्तर प्रदेश जनपद लखनऊ (मार्च पास्ट बालक), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल कानपुर रोड (ब्रास बैण्ड मिश्रित), भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद लखनऊ (फ्लैग मार्च बालिका), राजकीय जुबिली इण्टर काॅलेज, सिटी स्टेशन (ब्रास बैण्ड बालक), ब्वाॅयज ऐंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज सुन्दरबाग (फ्लैग मार्च बालिका), लखनऊ पब्लिक काॅलेज, विनम्र खण्ड, गोमतीनगर (पाइप बैण्ड बालिका), लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 वृन्दावन शाखा (फ्लैग मार्च बालिका), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम शाखा (फ्लैग मार्च बालक), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल कानपुर रोड (पाइप बैण्ड मिश्रित), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल, आर0डी0एस0ओ0 (फ्लैग मार्च बालिका) फ्लैग मार्च में सम्मिलित हुए।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। श्रीराम एकेडमी सीतापुर रोड द्वारा ‘महाकुम्भ नृत्य’, लखनऊ पब्लिक काॅलेज बी0 ब्लाॅक राजाजीपुरम द्वारा ‘अभिनव भारत विकसित भारत नृत्य’, बाल निकंुज इण्टर काॅलेज पलटन छावनी लखनऊ द्वारा ‘केसरिया भारत नृत्य’, सिटी माॅण्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम शाखा द्वारा ‘स्वर्णिम भारत नृत्य’, उम्मीद संस्था विशाल खण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा ‘हमारा देश नृत्य’, सेण्ट जोसेफ काॅलेज सी0 ब्लाक राजाजीपुरम द्वारा ‘भारत की शान तिरंगा नृत्य’ प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग की सांस्कृतिक प्रस्तुति ‘संस्कृति का संगम-एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अन्तर्गत सिक्किम का ‘राई चण्डी’ नृत्य, मणिपुर का ‘लाई राओबा’ नृत्य, त्रिपुरा का ‘त्रिपुरी’ ‘ममिता’ व ‘धम्माई’ नृत्य, गुजरात का जनजाति नृत्य ‘मनियारों’, मध्य प्रदेश का ‘मटकी’ नृत्य, बिहार का ‘सामा चकेवा’, छत्तीसगढ़ का ‘माटी हुल्की’ नृत्य, जम्मू और कश्मीर का ‘कश्मीरी पंडित लोकनृत्य’ एवं उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य ‘कथक’ तथा लोकनृत्य ‘बधावा’, ‘फरूवाही’ और ‘ढेंढ़िया’ प्रस्तुत किये गये।
परेड मंे उत्तर प्रदेश होमगाड्र्स की थण्डरबोल्ट टीम (पुरुष एवं महिला मोटर साइकिल दल), उत्तर प्रदेश पुलिस का श्वान दल तथा फायर सर्विस के सुसज्जित वाहन एवं एम्बुलेन्स भी प्रदर्शित किये गये।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की झांकियां प्रस्तुत की गयीं। सेण्ट जोसेफ ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स लखनऊ द्वारा ‘उत्तर प्रदेश-उत्तम प्रदेश-खेल प्रदेश (विकसित भारत की एक नई परिकल्पना)’, सिटी माॅण्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा ‘परमपिता है एक, विश्व परिवार हमारा है’, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ‘सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व’, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा ‘स्वच्छ रथ’, उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी द्वारा ‘वन ट्रिलियन डाॅलर इकोनाॅमी की ओर गतिमान उत्तर प्रदेश’, कृषि विभाग द्वारा ‘कम लागत समृद्ध किसान-गौ आधारित खेती है समाधान’, राजकीय माध्यमिक विद्यालय लखनऊ द्वारा ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ की थीम पर झांकियां प्रदर्शित की गयीं।
राजभवन उत्तर प्रदेश द्वारा ‘पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण’, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ’राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, ‘वीरवर लक्ष्मण जी’, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘महाकुम्भ प्रयागराज-2025’ एवं ‘प्रधानमंत्री आवास’, वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा ‘ईको पर्यटन’, ‘उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लि0 द्वारा ‘2x660 मे0वाॅ0 जवाहरपुर तापीय परियोजना‘, ‘महाकुम्भ-2025 में विद्युत संयोजन’ व ‘सोलर सिटी अयोध्या’, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा ‘सुशासन पुरुष-भारत रत्न अटल जी’, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान-टी0बी0 हारेगा, देश जीतेगा’, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा ‘माँ भारती के लाल-चार साहिबज़ादे’, लखनऊ पब्लिक स्कूल/काॅलेजेज द्वारा ‘चन्द्रयान-3 दक्षिणी धु्रव विजय’, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा ‘महाकुम्भ’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘हाईटेक बागवानी से कृषक समृद्धि’, भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा ‘स्मार्ट स्काउट्स’, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा ‘संस्कृतिः संस्कृताश्रिता’ तथा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा ‘पेयजल का समाधान-मेरे गांव की नई पहचान’ तथा पर्यटन निदेशालय द्वारा ‘श्रृंग्वेरपुर एवं महाकुम्भ’ की थीम पर प्रस्तुत झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित जनप्रतिनिधिगण, शासन, सेना, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
----------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know