मतदाता जागरूकता हेतु 23 जनवरी को वॉकथान का होगा आयोजन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दिलायेंगे मतदाता शपथ

लखनऊ: 21 जनवरी, 2025


मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय वॉकथान का आयोजन 23 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रशेखर ने दी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को वॉकथान में एन एस एस, भारत स्काउट गाइड, एन वाई के, स्पोर्ट्स परसन एवं छात्र-छात्राएं कुल मिलाकर लगभग 1500 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि वॉकथान प्रातः 08 बजे, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने गेट से, हजरतगंज रोड से सहारागंज होते हुए वापस स्टेडियम के गेट नंबर-3 से प्रवेश कर स्टेडियम ग्राउण्ड में समाप्त होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय वॉकथान के आयोजन से संबंधित गतिविधियों की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वॉकथान समाप्ति के उपरान्त केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा द्वारा सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलायी जाएगी।
सम्पर्क सूत्र- प्रदीप कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने