**पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट हिंदी संवाद न्यूज़**
लखनऊ, दिनांक 13 जनवरी 2025: कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद में अपने अहमदाबाद चैप्टर के माध्यम से युवोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गायन, सामूहिक नृत्य, कविता, प्रश्नोत्तरी, रंगोली आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवोत्सव में देश भर के आईसीएसआई के 73 चैप्टरों से 1300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। लखनऊ चैप्टर से 17 छात्रों ने अध्यक्ष सीएस हिमान्द्री वर्मा के साथ युवोत्सव में भाग लिया। लखनऊ चैप्टर के सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के छात्र जितेंद्र विश्वकर्मा ने "अपने राज्य को जानें" इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें आईसीएसआई के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएस हिमान्द्री वर्मा, अध्यक्ष, लखनऊ चैप्टर, आईसीएसआई ने कहा कि "युवोत्सव एक ऐसा मंच है जो छात्रों को उनके प्रतिभा को प्रदर्शित करने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्रदान करता है। मुझे गर्व है कि हमारे लखनऊ चैप्टर के छात्रों ने इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जितेंद्र विश्वकर्मा की उपलब्धि से हम सभी प्रेरित हैं और उन्हें हमारी हार्दिक शुभकामनाएं हैं।"
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know