राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।वृंदावन,श्री वृंदावन धाम में आज श्री रसिक धाम में श्री रसिका पागल महाराज जी की स्मृति में कीर्तन एवं प्रसाद भंडारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर रसिक धाम के सेवायत मोहनी शरण महाराज ने बताया कि आज के ही दिन मेरे गुरु जी रसिका पागल बाबा जी निकुंज बस हुआ था और इस उपलक्ष में प्रसाद व भंडारे के साथ-साथ संकीर्तन भजन वह बैंड बाजा के साथ वृंदावन परिक्रमा कर आश्रम में वापसी हुई और हजारों साधु संतों को प्रसाद खिलाया गया दक्षिणा भी दी  पदाधिकारी मोहिनी शरण महाराज के नेतृत्व में आज हजारों भक्त जनों ने श्री धाम वृंदावन की कीर्तन करते हुए वृंदावन परिक्रमा की ओर साथ में हजारों भक्त  हजारों भक्त नाचते गाते हुए महाराज जी के साथ चल रहे थे। वृंदावन परिक्रमा पूरी होने के बाद रसिक धाम में संत जनों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था हुई हजारो भक्त जनों ने भोजन प्रसाद का आनंद लिया। संत मोहिनी शरण महाराज ने बताया की आज परम पूजया गुरु महाराज पुण्यतिथि पर कीर्तन एवं भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। प्रकार का आयोजन महाराज जी की पुण्यतिथि एवं विशेष अफसर पर होता रहता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने