पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लूट की घटना का किया पर्दाफाश, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 



अंबेडकर नगर। टांडा कोतवाली पुलिस टीम को लुट प्रकरण में लुटेरों की गिरफ्तारी करने में बड़ी कामयाबी मिली है। गत दिनों दंपति के साथ हुए लूट कांड प्रकरण में टांडा कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली हैं।
आपको बता दें कि गत दिनों पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत किछौछा निवासी दंपति इलाज कराने हेतु टांडा के एक अस्पताल में आए थे और जाते समय न नेशनल हाईवे त्रिमुहानी के पास कुछ अज्ञात अभियुक्त लुटेरों ने दंपति की चलती बाइक से लुटेरे अपाचे बाइक के सहारे पीछा करते हुए शुक्रवार दोपहर को 233 राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्स व चेन लूट लिया था। लूट के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा में चल रहा हैं। ये। घटना टांडा कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण विषय बना हुआ था लेकिन अंततोगत्वा शनिवार की देर रात्रि में पुलिस ने इस प्रकरण में शामिल जलालपुर शाह निवासी राहुल व टाइगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार प्रकरण में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी टांडा कोतवाली पुलिस ने टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौरागुजर के निकट बने नेशनल हाईवे के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने