विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम में युवाओं को भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ,
राष्ट्रीय युवा दिवस पर मिलेगा प्रधानमंत्री के समक्ष विचार रखने का मौका
बहराइच / ब्यूरो। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत इनिसिएटिव के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का शुभारम्भ माय भारत पोर्टल पर 25 नवम्बर 2024 से किया गया है। देशभर से चुने हुए युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की गई है। इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा। इसे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं के भागीदारी बढ़ेगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को चार चरणों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।
सुश्री पटवा ने बताया कि पहला चरण. विकसित भारत प्रश्नोत्तरी. इसके अंतर्गत मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर 25 नवंबर 2024 से 05 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकेंगे। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत के उल्लेखनीय उपलब्धियां के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी। द्वितीय चरण अन्तर्गत .निबंध और ब्लॉक लेखन पर आधारित होगा। इसमें पिछले चरण के विजेता लगभग 10 प्रतियोगी चुने गए विषयों जैसे विकसित भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवा को सशक्त बनाना आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे। जिसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे। यह प्रतियोगिता माय भारत पोर्टल पर आयोजित की जाएगी ।
तीसरा चरण. विकसित भारत विजन पिच डेस्क. राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां. दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के चयन के लिए विभिन्न विषयों पर टीमों का गठन करेगा। जबकि चतुर्थ चरण अन्तर्गत भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत राष्ट्रीय चौंपियनशिप में विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीमें 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know