डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक
बहराइच / ब्यूरो। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कर करेत्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। डीएम ने ऐसे विभाग जो अभी लक्ष्य से काफी पीछे हैं उन्हें निर्देश दिया कि वसूली बढ़ाये जाने के लिए सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली के अभियान संचालित कर मानक के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें।
बैठक में कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की मदवार समीक्षा में पाया गया कि माह अक्टूबर 2024 के लिए भू-राजस्व मद के लिए निर्धारित लक्ष्य 12.50 लाख के सापेक्ष रू. 2.58 लाख की वसूली की गयी है जो कि लक्ष्य का 20.64 प्रतिशत है। वाणिज्य कर के लिए निर्धारित लक्ष्य रू. 1679.67 लाख के सापेक्ष 1107.64 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 65.94 प्रतिशत, स्टाम्प तथा निबन्धन मद में लक्ष्य रू. 2077.00 लाख के सापेक्ष 1410.35 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 67.90 प्रतिशत, आबकारी मद में लक्ष्य रू. 4453.00 लाख के सापेक्ष 3765.92 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 84.57 प्रतिशत, बैंक देय मद में लक्ष्य रू. 127.90 लाख के सापेक्ष 175.64 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 137.33 प्रतिशत तथा विद्युत मद में लक्ष्य रू. 3000.00 लाख के सापेक्ष 3521.00 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 117.37 प्रतिशत है।
इसी प्रकार परिवहन मद में लक्ष्य रू. 755.73 लाख के सापेक्ष 580.75 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 76.85 प्रतिशत, वानिकी मद में लक्ष्य रू. 145.00 लाख के सापेक्ष 53.33 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 36.78 प्रतिशत, अलौह खनन मद में लक्ष्य रू. 176.00 लाख के सापेक्ष 149.29 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 84.79 प्रतिशत, मण्डी समिति मद में लक्ष्य रू. 186.53 लाख के सापेक्ष 187.64 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 100.60 प्रतिशत, स्थानीय निकाय मद में लक्ष्य रू. 55.61 लाख के सापेक्ष 43.94 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 79.01 प्रतिशत तथा बांट माप में मद में लक्ष्य रू. 7.20 लाख के सापेक्ष 8.18 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 113.61 प्रतिशत है। इस प्रकार कुल 17 मदों में मासिक लक्ष्य रू. 13047.49 लाख के सापेक्ष 11008.09 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 84.37 प्रतिशत है।
डीएम मोनिका रानी ने तहसीलों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अमीनवार व मदवार वसूली की समीक्षा करते रहें। एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि ग्रामों के भ्रमण के दौरान सम्बन्धित ग्राम बड़े बकायेदारों से वसूली की भी समीक्षा करें। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कर-करेत्तर राजस्व वसूली से सम्बन्धित विभागों के साथ सप्ताहवार बैठक कर मानक के अनुसार वसूली सुनिश्चित करायें। वसूली प्रमाण-पत्र के वापसी की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि किन्हीं कारणों से तहसीलों द्वारा वापस की गयी आर.सी. को सम्बन्धित पोर्टल से भी डिलीट कर डाटा को अनिवार्य रूप अद्यतन कर दिया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीडीओ राज कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know