उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने एस आर ग्रुप में छात्रों को दिया सकारात्मक जीवन जीने का संदेश


बीकेटी, लखनऊ स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए आयोजित भव्य फ़्रेशर्स पार्टी “सृजन-2024” में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने अपने प्रेरणादायक विचारों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस सांस्कृतिक आयोजन में छात्रों ने गीत, नृत्य और नाट्य मंचन कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।


श्री ब्रजेश पाठक ने अपने उद्बोधन में छात्रों को मेहनत और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाते हुए अनुशासन और लगन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों को छूने का संदेश दिया, साथ ही कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद जी ने छात्रों को तकनीक के सकारात्मक उपयोग की सलाह दी।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश श्री बैजनाथ रावत, मा. विधायक श्री योगेश शुक्ला, मा. विधायक आशा मौर्या, विधायक अमरेश रावत, मा. सदस्य विधान परिषद श्री अंगद सिंह, मा. सदस्य विधान परिषद श्री उमेश द्विवेदी, वरिष्ठ प्रचारक श्री गिरिजा शंकर, मा. विधायक श्री मनीष रावत, क्षेत्रीय महामंत्री श्री विजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष संस्कृत भारती श्री जेपी सिंह, पूर्व एडिशनल कमिश्नर फ़ूड सप्लाई अशोक सिंह, डीसीपी लखनऊ श्री आर.एन. सिंह और एसीपी बीकेटी श्री ऋषभ रूणवाल ने भी अपने विचार रखकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।


इस अवसर पर एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन श्री पीयूष चौहान ने छात्रों को संस्थान के समर्पण और उनके समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।


इस आयोजन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा पहचानने और प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। बी.टेक के मिस्टर और मिस फ़्रेशर के खिताब जहान्वी और शिवांश को मिले, एमबीए के मिस्टर और मिस फ़्रेशर प्रथम् और आयुषी चुने गए। बी.वोक के मिस्टर और मिस फ़्रेशर के रूप में पलक और हर्षित को सम्मानित किया गया। आयुष विभाग के मिस्टर और मिस फ़्रेशर हेमंत और काजल बने, वहीं आईएमबीए के मिस्टर और मिस फ़्रेशर का खिताब राज और श्रेया ने अपने नाम किया।


इसके अतिरिक्त, फैशन शो का विजेता बी.टेक विभाग और ग्रुप डांस का खिताब बायोटेक के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जीता।


इस कार्यक्रम ने छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें नए उत्साह के साथ अपने शैक्षिक और सह-शैक्षिक जीवन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के उच्च शैक्षिक मानकों और समर्पण को भी दर्शाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने