बीबीएयू में जन जातीय गौरव दिवस के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में एन.सी.सी व विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कुलपति प्रो. एन. एम पी वर्मा के दिशानिर्देशन में जन जातीय गौरव दिवस के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विश्वविद्यालय के छात्र/ छात्राओ ने भाग लिया कार्यक्रम के नोडल अधिकारी , प्रो.शशि कुमार व
समन्वयक डा. राज श्री ने बताया की जन जातीय गौरव दिवस का उत्सव हमारा विश्वविद्यालय दिनांक 15 नवंबर से 26 नवंबर, 2024 तक मना रहा है। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है इसीक्रम में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आयोजक के रूप में डा. शालिनी चंद्रा, डा. ज्योति पाण्डेय, व न्यायाधीश के रूप में डा. सूफिया अहमद , डा. अमित कुमार सिंह , डा. आर. सिमरे सोमीपेम मौजूद थे | जिन्होंने प्रथम विजेता अंकित मिरी डिपार्ट्मेट डी . आर . एम , द्वितीय विजेता शशांक शेखर डिपार्ट्मेट एकोनॉमिक्स , तृतीय विजेता प्रियानशु डिपार्ट्मेट यू आई टी , तृतीय विजेता दिव्ययानी गौतम डिपार्ट्मेट डी . आर . एम को विजेता घोषित किया |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know