भारत निर्वाचन आयोग पुनरीक्षण अभियान 2025
ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हो , वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं ।
विशेष तिथियां:-
9 नवंबर 2024 दिन शनिवार
10 नवंबर 2024 दिन रविवार
23 नवंबर 2024 दिन शनिवार
24 नवंबर 2024 दिन रविवार
  उपरोक्त दिनांक को सभी पोलिंग बूथों पर आपके क्षेत्र के BLO बूथ पर बैंठेंगे
   जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या जिन लोगों को मतदाता सूची में नाम , जन्मतिथि , फोटो या अन्य कोई संशोधन या सही करवाना हो वो लोग उक्त तिथियों को अपने पोलिंग बूथ पर ( जहां पर वोट डालने जाते है ) वहां जाकर अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर ले या संशोधन भी करवा सकते हैं ।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए बूथ पर ये कागजात साथ लेकर जरूर जाएं।
( 1 ) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
( 2 ) आधार कार्ड की फ़ोटो स्टेट कॉपी
( 3 ) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो स्टेट कॉपी
18 वर्ष की पूरी होनी चाहिए )
( 4 ) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो स्टेट कॉपी
( 5 )  मोबाइल नंबर
नोट  - सभी फोटो स्टेट कॉपी मतदाता के द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर द्वारा स्वप्रमाणित किया होना चाहिए 
आप इन सभी का ओरिजिनल डॉक्युमेंट भी साथ लेकर जरूर जाए ।
अधिक जानकारी के लिए के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय या अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करें। 

         हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने