जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के दो युवकों की कार और बाइक की हुई जोरदार टक्टर में मौत, मचा कोहराम 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर से मऊआइमा प्रयागराज शादी में जा रहे बाईक सवार दो युवकों की कार की आमने सामने की टक्कर से मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक मौके पर ही जलकर राख हो गई।

जनपद प्रतापगढ़ फतनपुर थाना क्षेत्र के सेनापुर गांव के समीप फ़तनपुर पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाइवे पर रानीगंज की तरफ से आ रही कार और जौनपुर की तरफ से आ रही बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। टक्कर में बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को प्राइवेट गाड़ी से प्राथमिक उपचार के लिए गौरा सीएचसी लाया गया। 

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनो युवकों की मौत हो गई। मौके पर फ़तनपुर पुलिस, सीओ रानीगंज और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रही। हादसे में मुंगराबादशाहपुर नगर के चूड़ी गली निवासी फ़ज़ल (23) पुत्र मोहम्मद हुसैन व साहबगंज मुहल्ला निवासी आयान उर्फ जैन (25) पुत्र मोहम्मद इफ्तियार अंसारी की मौत हुई है। दोनों एक ही बाईक से मऊआइमा प्रयागराज अपनी रिश्तेदारी शादी में जा रहे थे। फतनपुर थाना क्षेत्र के सेनापुर के पास पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टीयूवी कार असंतुलित हो गई और दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी गौरा से हालत गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने