अम्बेडकर नगर। माँ के साथ घर से बाहर निकाली दलित किशोरी के साथ छेड़खानी और अपरहण के प्रयास का मामाला प्रकाश में आया है ।जहां माँ की गुहार और गांव वालों की सक्रियता के चलते आरोपी को सुनसान इलाके में अपने मंशा को अंजाम देने से पहले धर दबोचा ।पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खोलती इस दुस्साहसिक घटना से लोगों में भय का माहौल है । बताया जाता है कि सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम ने पकड़े गए आरोपी को थाने के अभिरक्षा में दे दिया है ।
वहीं मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले गरीब दलित ने मालीपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात 9:30 बजे के करीब उसकी 14 वर्षीय पुत्री और पत्नी शौच के लिए घर से बाहर निकाले थे इसी दौरान गांव का ही रहने वाला गैर सम्प्रदाय का आविश अब्बास अपने दो साथियो के साथ किशोरी का मुँह दबाकर जबरन उठा ले गया। माँ की गुहार पर पंहुचे ग्रामीणों ने पीछा कर गांव से बाहर 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित सफेदे के बाग के पास आरोपी को पकड़ा लिया आरोप है पकड़े जाने पर आरोपी ने गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी ।पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके घर जाने पर आरोपी के भाई आदिल ने भी धमकाया।
वहीं इस सम्बंध में सीओ अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है विधिक कारवाई प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know