अनिल रूंगटा की फ़िल्म नाम मे अजय देवगन एकबार फिर से लौटे पुराने गैंगस्टर के अवतार में .!


     मुंबई 22 नवंबर 2024- क्या होगा जब आप किसी हादसे का शिकार होने के बाद अपना नाम अपनी पहचान ही खो दो और आपको आपकी ही पिछली ज़िन्दगी की कुछ भी बातें याद ही ना रहें !? एक ऐसी ही जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्म " नाम " लेकर आ रहे हैं अजय देवगन और अनीस बज़्मी, जिसका  प्रीमियर शो आज मुम्बई में किया गया । रूंगटा एंटरटेनमेंट और स्निग्धा मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म नाम एक ऐसे गैंगस्टर की ज़िंदगी पर आधारित है जिसने अपने अशांत ज़िन्दगी में वो सबकुछ किया है जो एक गैंगस्टर का सपना होता है , लेकिन इसी क्रम में उसका सामना एक भयँकर दुर्घटना से होता है और वो अपनी पिछली पूरी ज़िंदगी को ही इस दुर्घटना से रिकवर होने के बाद भूल जाता है । लेकिन उसके भूलने से समस्याएं खत्म नहीं हो जाती और उसका सामना माफिया, पुलिस, सीबीआई और इसके खतरनाक दुश्मनों से होता है जो इसकी जान के पीछे हाथ धो कर पड़े होते हैं और फिर इसीके साथ चूहे बिल्ली का खेल शुरू होता है जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रहने के लिए पर्याप्त है । एक पेशेवर हत्यारे के किरदार में अजय देवगन ने जान फूंक दिया है और फिल्म के प्रीमियर शो पर इस बात के लिए सबने सराहना भी किया । 

                      रूंगटा एंटरटेनमेंट ने एक प्रोडक्शन हाउस के तौर पर इस फ़िल्म के जरिये बड़े प्रोजेक्ट्स में एक बेहतरीन प्रयोग के साथ एंट्री मारी है । नाम एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म के रूप में अगले कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने के लिए शेड्यूल हुई है । इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ भूमिका चावला, राहुल देव, समीरा रेड्डी, विजय राज, यशपाल शर्मा, शरत सक्सेना, मुकेश तिवारी और राजपाल यादव ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं । 

                    फ़िल्म नाम की कहानी अजय देवगन के चरित्र पर ही पूरी तरह से केंद्रित है, जो कि एक नामी और पेशेवर हत्यारा है, जिसका जीवन एक जानलेवा दुर्घटना के बाद बहुत बड़ा मोड़ लेता है और उस दुर्घटना के बाद उसे यह याद ही नहीं रहता कि वह कौन है। जैसे ही वह अपनी पहचान को फिर से खोजने की यात्रा पर निकलता है, वह रहस्यों और खुलासों के जाल में फंस जाता है जो उसे उसके अतीत की सच्चाई के करीब ले जाता है। जहाँ उसके विभिन्न प्रकार के दुश्मनों से उसका सामना होता है और एक्शन , रहस्य, रोमांच के साथ इस फ़िल्म का ट्विस्ट बढ़ता है । इस फ़िल्म के निर्माता हैं अनिल रूंगटा, व सुरेखा दिनेश पटेल , वहीं सह निर्माता हैं ज्ञानचन्द देवपति , सुनील आर मेहरा, संगीत दिया है, हिमेश रेशमिया और साज़िद वाजिद ने , वहीं गीत लिखे हैं समीर और जलीस शेरवानी ने । फ़िल्म की कहानी हुमायूँ मिर्जा ने लिखी है वहीं स्क्रीन प्ले और सम्वाद लिखे हैं अनीस बज़्मी और हुमायूँ मिर्जा ने। इस फ़िल्म के मार्केटिंग हेड हैं सन्नी बख्शी।  फ़िल्म नाम के प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने