राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा गुरुवार को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती के अपनी ब्रजयात्रा के क्रम में गुरुवार को श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के दर्शन किये। 
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने उमा भारती जी स्वागत पटुका प्रसादी-माला भेंट कर किया गया।
सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती  ने भगवान श्रीकेशवदेवजी, श्रीगिरिराजजी, भगवती मां योगमायाजी एवं श्रीगर्भ-गृह के दर्शन-पूजन के उपरान्त भागवत-भवन में पुष्पार्चन किया तदोपरान्त पूजाचार्यों द्वारा उमा भारती को प्रसादी स्वरूप चुनरी एवं प्रसाद प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर श्रीकृष्ण -जन्मस्थान की पूर्ण मुक्ति की कामना की। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के दर्शन से अभिभूत उमा भारती ने जन्मस्थान की स्वच्छता, मंदिर की व्यवस्थाओं एवं रख-रखाव की प्रशंसा की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने