लोक आस्था, पवित्रता और सूर्योपासना के महा पर्व छठ पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में व्रत और सनातन धर्म प्रेमी बंधु के द्वारा  दुःख हरण नाथ मन्दिर के पोखरे भारी संख्या लोग  एकत्रित हुए। सूर्य की आराधना का यह पर्व विशेष रूप से महिला ओं के द्वारा बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, जिसमें सभी लोग सूर्य देवता से सुख,समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करती रही।