राजकुमार गुप्ता
मथुरा। महावन कस्बा स्थित बीयर की दुकान से अज्ञात चोर दीवार काट कर लाखों रुपये ले गये। जिसमें रात्रि में चोरों द्वारा दीवार काटकर दुकान के  गल्ले में रखें रुपए चोरी कर लिये गये। सुबह दुकान मालिक ने दुकान खोली तो उसने देखा कि पीछे की दीवार कटी हुई है। उसने दुकान में रखे रुपयों को देखा तो रूपये वहां नहीं थे। दुकान मालिक द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान मालिक द्वारा बताया गया कि गल्ले में रखे लगभग दो लाख रुपये चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं तथा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर को भी  अपने साथ ले गये हैं। श्याम शर्मा द्वारा बताया गया कि वह रोजाना की भांति शाम को दुकान बंद कर चले गये। सुबह 10 बजे दुकान पर आए जब उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई। जिसकी तहरीर श्याम शर्मा द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना महावन में दी गई है। थाना प्रभारी डेजी पवार ने बताया कि चोरी की तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर मिलने से चोरी की पुष्टि नहीं होती, चोरी नहीं हुई है पुलिस  घटना की जांच कर रही है ।