हजरत इमाम हुसैन अ०स० की शहादत के मौके पर मोहल्ला रफी नगर में स्व० मौलवी अज़ादार हुसैन के इमाम बाड़े में एक मजलिस ए अज़ा हुई जिसकी खिताबत मौलाना मोहम्मद अली साहब किब्ला ने किया, बाद मजलिस शबीहे ताबूत हजरत इमाम हुसैन अ०स० बरामद हुआ बरामद के दौरान नोहा ख्वानी और सिनाज़नी अंजुमन कमरे बनी हाशिम के साहिबे बयाज़ अली जाफरी मोहसिन रिज़वी ने की। और सिनाजनी अंजुमन के सदस्यों ने अशकर रिजवी, समीर रिज़वी, मोनू रिजवी, समन हैदर मुदस्सिर रिजवी, डाक्टर नेहाल, सलमान रिजवी, माही रिजवी, ऐमन रिजवी, शम्मु रिज़वी, आमिर जाफरी, हारून रिजवी, अली कैसर रिजवी, मीनू रिज़वी, काजिम रिजवी, ऐहसन रिज़वी, सहित तमाम लोगों मातम में मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know