मथुरा।छाता-कस्बे मे रामलीला कमेटी की नयी कार्यकारिणी घटित होने के बाद रामलीला कमेटी के संरक्षकों,अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने थापे लगाकर रामलीला मंचन का अभ्यास शुरू कर दिया है।सर्व प्रथम रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र वार्ष्णेय ने अपने हाथ से थापा लगाकर मंचन के अभ्यास की शुरुआत की।तथा भगवान राम की आरती की गयी।इसके पश्चात सर्वप्रथम गणेश वंदना व मंत्रों के साथ रामचरितमानस की पूजा की गयी।उसके पश्चात वाद्ययंत्रों की भी पूजा करके अभ्यास शुरू किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र ने बताया कि इस बार की रामलीला भव्य होगी और अलौकिक होगी । संरक्षक सुनील पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति रामलीला को भव्य करने का प्रयास किया जाता है परंतु इस बार युवाओं में नया जोश देखने को मिल रहा है और रामलीला मंचन अति उत्साह के साथ किया जाएगा। वही संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर ने बताया कि आज से रामलीला का अभ्यास शुरू हो चुका है स्थापना पूजन के बाद रिहर्सल लगातार जारी रहेगा और रामलीला के बाद में जो जो कार्यक्रम होते हैं वह सभी भव्य रूप से किए जाएंगे ।इस दौरान संरक्षक नगर पंचायत प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर, छाता देहात प्रधान कृष्णकांत,सुनील पहलवान, प्रबंधक विष्णु कुमार, कोषाध्यक्ष भानु भार्गव,उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, देशराज सिंह जादौन, सोशल मीडिया प्रभारी आलोक पाठक,मंचन प्रभारी धीरज भार्गव,पुरूषोत्तम चौधरी, भुवनेश भारद्वाज व कमेटी के सभी सदस्य व कस्बे के लोग मौजूद रहे।
थापे लगाकर किया रामलीला का अभ्यास शुरू,मंत्रो व आरती से किया वाद्ययंत्रों का पूजन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know