उतरौला बलरामपुर भैंस नहलाने गए 50 वर्षीय शिक्षामित्र शिव नारायण साहू की राप्ती नदी के नौखान में डूबने से मौत हो गई। विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत मस्जिदिया के पूरवा हसन गढ के निवासी शिक्षा मित्र शिव नारायन साहू आयु लगभग 50 वर्ष राप्ती नदी के नौखान में अपने भैंस को नहलाने के लिए गए थे भैंस को नहलाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
की खबर सुनते ही गांव में कोहराम सा मच गया।गैडास बुजुर्ग पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे कर तुरन्त तहसील के अधिकारियों को सूचना दी, सूचना मिलते ही एस डी यम अवधेश कुमार तहसीलदार सत्य पाल प्रजापति थाना प्रभारी दुर्गविजय राजस्व निरीक्षक विरेन्द्र भट, हल्का लेखपाल मोहम्मद अकरम ग्राम व गांव प्रधान दुःखी सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे। स्थानीय गोताखोरो की मदद से शिक्षामित्र की तलाश कराई जाने लगी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।अंधेरा होने के बाद खोजबीन का काम बन्द करना पड़ा। फिर सोमवार को सुबह मृतक शिक्षामित्र को ढूंढने के लिए पुनः एस डी आर एफ व स्थानीय गोताखोरों को फिर से लगाया गया,कुछ देर तलाश करने के बाद लगभग 9 बजे मृतक का शव बरामद हुआ,मृतक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। मृतक के पुत्र मनोज कुमार साहू ने बताया कि मेरे पिता शिवनारायन साहू प्राथमिक विद्यालय मस्जिदिया मे शिक्षामित्र के पद तैनात थे, रविवार की लगभग चार बजे गांव के बंधे के निकट नौखान में नहलाने के लिए गए हुए थे नौखान में बाढ़ का पानी भरा हुआ था, जिससे भैस को नहलाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।देर शाम तक प्रशासन पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।सुबह शव मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know