उतरौला बलरामपुर ग्राम पंचायत मधेपुरा में स्थित चांद औलिया पर 24 जुलाई 2024 दिन बुधवार को चांद वली शाह रहमतउल्लाह अलैहि के दारूल उलूम अहले सुन्नत की कमेटी के तरफ़ से आल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना जियाउल लतीफ ने बताया,कि इस कार्यक्रम में मशहूर नातिया शायर सैय्यद वारिस चिस्ती कानपुरी, जैनुलआबदीन कानपुरी,जाकिरइस्माईल बहराईची,ताहिररजा रामपुरी,रियाजुल हक बलरामपुरी, गौश रजा गजाली बरेली शरीफ, सुहेल रजा रजा जाफरा बादी, अनवर मिर्जा पुरी, रहीम रजा उतरौलवी सहित तमाम नातिया कलाम लोग शिरकत करेगें।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know