राजकुमार गुप्ता
मथुरा।वृन्दावन।मथुरा रोड़ (अटल्ला चुंगी) स्थित बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में एसबीआई फाउंडेशन के विशेष सहयोग से बहु विकलांगता ग्रस्त बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए "समग्र शिक्षा" प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।इसके अलावा डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के फरह सेंटर पर भी "अर्ली इंटरवेंशन सेंटर" का शुभारंभ हुआ।इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ एसबीआई फाउंडेशन के एमडी संजय प्रकाश, डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. उमंग माथुर, बाल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमा गणेश, जन स्वास्थ्य दिल्ली के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सभरवाल, पर्किंस इंडिया की निदेशक मिस वर्षा, बी.एच.आर.सी. के सचिव श्याम सुंदर बेरीवाला एवं बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी आदि ने संयुक्त रूप से ठाकुरजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट करके किया गया।
उद्घाटन समारोह के अंतर्गत एसबीआई  फाउंडेशन के एमडी संजय प्रकाश के द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए।उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमारा बैंक कृत संकल्पित है।     इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के निमित्त हमारे बैंक ने श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट  और अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का सहयोग करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. सूफियान दानिश, प्रेम सिंह, मिस नूर फातिमा, मिस राखी, डॉ. अर्जुन बमेल, एच.आर. डिपार्टमेंट के प्रमुख मुकेश कुमार, समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट की इंचार्ज संगीता लवानिया, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने