राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।  अटारी कानपुर एवं यूपी वेटरनरी यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रो डा एके श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में बुधवार को पर्यावरण दिवस के मौके कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कई किस्म के दर्जनों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में केवीके कार्मिकों, किसानों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने बढ चढकर प्रतिभाग किया। सभी ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया। निदेशक प्रसार डा अतुल सक्सेना ने सभी को संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति हमें सदैव सचेत रहना होगा। यदि पर्यावरण के साथ हम खिलवाड करेंगे, तो मानव जीवन पर संकट मडराने लगेगा। केवीके प्रभारी डा वाईके शर्मा ने कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन एक दूसरे का पूरक हैं। इसलिए हर इंसान को अपने जीवन काल में एक पेड को वटवृक्ष जरुर बनाना चाहिए। उन्होने वृक्षारोपण की लाभकारी जानकारी देते कहा कि आज जो मौसम में बढता तापमान एवं तपिश दिखाई दे रही है उसके पीछे इंसान द्वारा लगातार किए जा रहे वनों के कटाव ही मुख्य कारण है। इसलिए वृक्षारोपण बहुत जरुरी है।  डा बृृज मोहन ने वृक्षारोपण, बागवानी आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए किसानों को वृक्षारोपण कब, कैसे करें तथा पौधों की देखभाल के बारे में गहन जानकारी दी। डा रविन्द्र कुमार राजपूत ने किसानोें को कौन सी मृदा में कौन से पौधे लगाये जाने चाहिए, तथा मृदा में अत्यधिक रसायनों का प्रयोग कर उसे प्रदूषित ना करें। प्रक्षेत्र प्रबंधक डा एन आर राजपूत ने पौधों को रोपित करने से लेकर उन्हे वटवृक्ष कैसे बनाएं विषय पर जानकारी दी। पर्यावरण दिवस पर अनिल कुलश्रेष्ठ, गोविंद कुमार गुप्ता, भुवन चंद्र जोशी, चंद्रप्रकाश शर्मा, कृष्णा, सीमा, इकरार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने