रिपोर्ट शोभित अवस्थी

बावन में एक और जहां गर्मी बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर बिजली लोगों को रुला रही है ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के दशा बहुत खराब रहती है गांव में बिजली का कोई समय ही नहीं है और बावन में अक्सर लाइट खराब रहती है आए दिन लाइट के तार टूटे रहते हैं कल शाम को बावन कस्बा के मोहल्ला बीरम पत्ती में शाम 8: बजे लाइट के तार टूट गए थे लेकिन कोई जल्दी बने ही नहीं आता है बावन  कस्बा के मोहल्ला बीरम पट्टी में लाइट पूरी रात नहीं आई है और पूरे कस्बा में सुबह 10: बजे से चली जाती है फिर शाम को 6:00 बजे आती है फिर आती जाती रहती है और किसी किसी दिन आती ही नहीं है और  गर्मी में फिर बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है और गर्मी के चक्कर में बच्चो की तबीयत हो रही खराब लाइट इतनी तक नही मिल पा रही है कि घर का इनबेटर तक चार्ज हो सके जिस से चार पांच घण्टे पंखा चल सके लाइट के तार आपस मे लड़ जाने के चक्कर में लाइट रहती गोल जब की ग्रामीण कर चुके शिकायत लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी जरा सा भी लाइट की तरफ नही दे रहा ध्यान जब की सरकार की तरफ़ से बहुत रूपए आ रहे जिस से लोगो को गर्मी में दिक्कत ना हो लेकिन बावन में बिजली के तार है सब खराब इस से लोगो को हो सकता है जान का खतरा  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने