बलरामपुर
दिनांक 21 जून 2024
दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जनपद में भव्य रूप से संपन्न हुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के समस्त तहसीलों , विकास खंड एवं ग्राम पंचायत में सामूहिक योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की बड़ी संख्या में जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जनपद स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम स्पोर्ट स्टेडियम में मुख्य अतिथि डीएम श्री अरविंद सिंह एवं प्रमुख सचिव / नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार सागर की मौजूदगी में आयोजित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।
सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम एवं प्रमुख सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योग के कई आसन किए
इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने कहा की योग जितना पौराणिक है , उतना ही आधुनिक है।
नियमित योग शरीर को निरोग रखने के साथ ही साथ मस्तिष्क एवं इंद्रियों पर नियंत्रण रखने का भी साधन एवं माध्यम है।
योग इंद्रियों को नियंत्रित कर चरित्र निर्माण करता है , जो की राष्ट्र निर्माण की योगदान देता हैं।
इस अवसर पर डीएम ने बच्चों को प्रशंसा प्रमाण देकर सम्मानित किया एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know