राजकुमार गुप्ता 
 मथुरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने पेड़ लगाये। राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागाध्यक्षयों ने भी वृक्षारोपण किया सामाजिक संगठनों और शैक्षिक संस्थानों में भी वृक्षारोपण किया गया। 

स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी मथुरा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट वन्या के तहत पौधारोपड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने एस.एफ स्ट्रीट स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा स्थित स्ट्रीट स्कूल में पौधारोपड़ के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि आज समय हैं अपने पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सकता हैं । 
कार्यक्रम में शिखा अग्रवाल, भारत अग्रवाल,अंकिता शर्मा, तुषार बंसल, राहुल यादव, निशांत ठाकुरआदि मौजूद रहे। सामाजिक और जागरूक संस्था प्रयास ने विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रियता रखते हुए अब फिर से पर्यावरण को लेकर अहम भूमिका अदा कर समाज को एक बेहतरीन सन्देश दिया है। आज के दौर में पर्यावरण दिवस तो रोज ही मनाना चाहिए की उक्ति को चरितार्थ करते हुए  विशाल वृक्षारोपण  अभियान का शुभारंभ मां ध्यान मूर्ति जी महाराज और चैतन्य बाबा के कर कमलों द्वारा हुआ। 
प्रयास संस्था ने श्री ध्यान मूर्ति सत्संग सेवा संस्थान और वृन्दावन मोक्ष धाम संचालन समिति के सहयोग से न केवल पर्यावरण दिवस पर नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्र के अनुसार वाटिका में पौधे लगाए अपितु विभिन्न छायादार पेड़ नीम, बरगद,पीपल, पिलखन, कचनार और बेलपत्र के 7 से 8 फीट के पौधे लगाकर इस दिवस के उद्देश्य को साकार किया। पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाये गये।

इस अभियान में सत्यम मित्तल, डॉ जयसवाल, परमानंद गुप्त डॉ वर्तिका किशोर, सीता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, अर्चना गोस्वामी, रीमा शर्मा, रेखा शर्मा ,बरखा शर्मा ,किशोरी मांझी, कामीनी गौड़, , पारुल अग्रवाल प्रीति अरोड़ा नीलमणि अरोड़ा, मोहित गुप्ता,योगेश शर्मा, संजीव वर्मा, योगदत शर्मा ,राजीव भारद्वाज,  राठी, मनीष शुक्ला, राधा कांत शर्मा,अमित शर्मा ,सुनीता अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, मनोज कुमार आदि उपस्थित हुए। 

किशोरी रमण महाविद्यालय परिसर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एचडीएफसी बैंक आइ ओ सी एल ब्रांच, एन सी सी एवं एन एस एस के संयुक्त तत्वावधान में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि  हमे प्रकृति को अगर संतुलित अवस्था में रखना है तो हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।  उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कैडेटों एवं स्वयंसेवकों ने अशोक आदि के पेड़ लगाने के साथ उन्हें सजाने एवं सवरने की शपथ ली। कार्यक्रम की व्यवस्था एनएसएस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ. नवीन अग्रवाल तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने की। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक ऑपरेशन मैनेजर श्री निमेष मंगल, रूप शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अशोक कुमार, भानु सारस्वत, जितेंद्र तोमर, विपुल शर्मा, एवं प्राध्यापकों में प्रो राजेश अग्रवाल, डॉ राजेश गौतम, डॉ उमेश शर्मा, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा, डॉ ममता कौशिक, डॉ शिव कुमार मौर्य, आलोक नारायण मिश्रा, हीरालाल शर्मा भूरी सिंह, संतोष आदि उपस्थित रहे। 
वृक्षारोपण के अवसर पर कैडेट दिव्यांश वार्ष्णेय, कृष्णकांत चौधरी,शैलेश दिक्षित, शिवम चौधरी, राजा, माधव , विशाल, दीप्ती, खुशी, शिखा, मोहिनी चतुर्वेदी,सोनिया, भावना , दुर्गा, निहारिका इत्यादि कैडेटों ने भी पौधे लगाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने