राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। रोडवेज के मथुरा डिपो के नए बस अड्डे पर कैंटीन संचालक एमआरपी से अधिक रैटों पर यात्रियों को खाने पीने का सामान बेच रहा है। यह शिकायत मिलने पर एआरएम ने उक्त केंटीन संचालक को नोटिस जारी कर दिया है।
 मथुरा के नए बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए खानपान एवं कोल्ड ड्रिंक के लिए एक दुकान का टेंडर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा कार्यालय के द्वारा उठाया गया है।ताकि बाहर से  रोडवेज बसों में आने वाले यात्रियों को खान-पान की कुछ चीजों की सुविधा बस अड्डे पर प्रदान की जा सके। लेकिन जिस व्यक्ति ने इस बस अड्डे की कैंअीन का ठेका लिया है वह एमआरपी से अधिक रैटों पर यात्रियों को सामान बेच रहा है। यात्रियों ने इसका विरोध किया तो दुकानदार ग्राहक से बहस करने लगा और बोला लेना है तो लो नहीं तो मत लो। एमआरपी से अधिक रेट में ही माल वह बेचेगा। इसकी शिकायत किसी से कर लो। एक व्यक्ति दिनेश ने बताया कि जब मैं अपने रिश्तेदारों को मथुरा डिपो की बस में लखनऊ के लिए बैठने आया था। उसने उनके बच्चों के लिए खाने पीने के लिए चिप्स, बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक खरीदी तो तो कोल्ड ड्रिंक पर 40 रुपये एमआरपी पड़ी हुई थी कैंटीन संचालक ने 45 रुपये मांगे। यात्री ने उसका विरोध किया तो कैंटीन संचालक में कहा की फ्रीजर लगा हुआ है ठंडी करने के 5 रुपये ज्यादा लगेंगे। 
एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि उनको इस संबंध में शिकायत मिली। जिस पर उन्होंने कैंटीन संचालक को आज नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। यदि उत्तर संतोष जनक नहीं मिला तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने