आगामी विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न पार्कों में दिव्य आशीष योग संस्थान के द्वारा निशुल्क योग अभ्यास शिवरों का आयोजन।


दिव्य आशीष योग संस्थान के द्वारा आगामी विश्व योग दिवस के अवसर पर संस्था के विभिन्न योग प्रशिक्षकों (पलक चौरासिया, खुशी सोनकर, पिंकी देवी, अंजली कनौजिया, आयूष चौरसिया, एवं आशीष) द्वारा शहर के अनेक पार्कों में प्रतिदिन निशुल्क योग शिविरों का आयोजन हो रहा है, जिसमें सैकड़ो लोग प्रतिदिन योग अभ्यास करके स्वयं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ बनते जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में आज दिनांक 15 मई 2024 को लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में स्थित राजकीय शीतगृह गुलाब वाटिका पार्क में 101 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने जुड़कर भगवान सूर्य को 101 बार सूर्य नमस्कार योग अभ्यास के माध्यम से प्रणाम किया।

संस्था के प्रमुख सदस्य आशीष एवं उनकी पूरी दिव्य योग टीम के द्वारा पिछले अनेक वर्षों से प्रदेश के कई जिलों एवं शहरों में एक बहुत ही सरल संदेश फैलाया जा रहा है, ( एक कदम अपने और अपनों के स्वास्थ्य के लिए ) उन्होंने बताया कि इस मुहिम में सम्मिलित होकर हजारों लोग लाभ प्राप्त कर चुके हैं, और लगातार लाभ प्राप्त करते जा रहे हैं, वह इस समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे, इसलिए करो योग रहो निरोग के अंतर्गत आशीष एवं उनकी पूरी टीम प्रत्येक दिन एक कदम अपने और अपनों के स्वास्थ्य के लिए बढ़ाते चले जा रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने