हिंदी संवाद न्यूज के लिए श्री आतिश मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट

आईटीएम स्पेशल स्कूल के विशेष शिक्षक की प्रकाशित किताब साबित होगी क्रांति

विशेष शिक्षक के तैयारी हेतु रामबाण है पुस्तक- प्राचार्य अवनीश

बेहतर माहौल और मार्गदर्शन में निखरती है प्रतिभा- विनय श्रीवास्तव 

दिव्यांग विद्यार्थियों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता- चेयरमैन

महराजगंज जनपद के आईटीएम मे स्थापित आईटीएम इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एडुकेशन के राकेश लिम्बा जो आईटीएम स्पेशल स्कूल में विशेष शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे है उनके द्वारा विशेष शिक्षक के तैयारी हेतु एक पुस्तक जिसका शीर्षक विशेष शिक्षा MCQ's" है लिखा गया है, जिसका प्रकाशन और विमोचन हो चुका है। विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर राकेश लिम्बा ने बताया कि आदरणीय अवनीश कुमार मिश्र जी प्राचार्य,विशेष शिक्षा संकाय, आईटीएम महाराजगंज द्वारा किया गया काफी सहयोग और प्रेरित किया गया। उनके सहयोग और मार्गदर्शन में इस पुस्तक को लिखना संभव हो पाया । प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि राकेश लिंबा मेरे क्लास का सबसे जुझारू व कर्मठी छात्र रहा है उसके मन में हमेशा दिव्यांग बच्चों के प्रति सहयोग व कुछ नया ऊर्जा भरने की ललक रहती थी, इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राकेश लिम्बा ने आईटीएम स्पेशल स्कूल में विशेष शिक्षक के पद अपनी सेवाएं देना शुरू किया। लिम्बा अपने उदेश्य के प्रति बहुत ही ईमानदार है ।यह विशेष पुस्तक वर्तमान समय में विशेष शिक्षा में नई ऊर्जा भरेगी और विशेष शिक्षक के तैयारी हेतु रामबाण का कार्य करेगा। इस उपलब्धि पर आईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने राकेश लिंबा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यंगता समाज के लिए भले ही अभिशाप हो लेकिन हमारा प्रयास है कि दिव्यांग जनों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा के साथ बेहतर जीवन शैली मुहैया करवाई जाए । जिसके लिए 2017 में आईटीएम स्पेशल स्कूल की स्थापना की गई। आज प्रत्येक वर्ष 105 विशेष शिक्षक प्रशिक्षित होकर विभिन्न माध्यमों से दिव्यांग जनों के जीवन शैली को सुधारने में मदद कर रहे हैं । दिव्यांग जनों की शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिससे कि उनके जीवन शैली में परिवर्तन लाया जा सकता है । आईटीएम स्पेशल स्कूल के विशेष शिक्षक द्वारा इस पुस्तक का प्रकाशन किया जाना काफी सराहनीय है जिससे कि विशेष शिक्षक बने में विद्यार्थियों को मदद मिलेगी । हम उम्मीद करते हैं कि संस्थान नित्य नए आयाम स्थापित करता रहेगा और दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए अपनी सेवाएं देगा । इस पुनीत कार्य के लिए विशेष शिक्षा संकाय के सभी अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने