**जंगल के राजा शेर को देखने से सैलानियों में दिखा रोमांच***

दुधवा नेशनल पार्क के अंतर्गत किशनपुर सफारी जोन मे आज कल अक्सर जंगल के राजा शेर का दीदार सैलानियों को हो रहा है जिससे सैलानियों में खासा रोमांच है और यहां पर घूमने का सही समय माह नवंबर से जून तक का है जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रातः 6:00 से 9:30 बजे तक एवं शाम को 3:30 बजे से सूर्यास्त तक रहता है ठहरने के लिए जंगल के आसपास सुविधा संपन्न रिजॉर्ट्स बने हैं कुछ सरकारी गेस्ट हाउस भी हैं जो की इको टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर बुक किये जा सकते हैं 
दुधवा नेशनल पार्क की रेंज किशनपुर में फ्लोरा एंड फाना के साथ-साथ यहां का जो प्राकृतिक रूप स्वरूप है जिसमें विभिन्न प्रकार के जीव जंतु हिरन ,सांभर हिरन 🐘 हाथी, गेङा रेप्टाइल्स ,450 प्रकार की चिड़िया एवम बहुत कुछ आकृशक जीव देखने को मिलते हैं प्रकृति को नजदीक से देखने के लिए जंगल के अंदर ऊंचे ऊंचे मचान बने हुए हैं जिन पर चढ़कर वहां से हम प्राकृतिक नजारा निहार सकते हैं पार्क 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाने के बाद सैलानियों के लिए बंद कर जाता हैं क्योंकि जुलाई अगस्त में वर्षा कॉल शुरू हो जाने के कारण रास्ते खराब हो जाते हैं जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है इसलिए पार्क को बंद कर दिया जाता है
चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने