राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश  के दौरान समर कैंप का आयोजन होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून से 11 तक समर कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इसका शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं। कहना है कि मथुरा  में 47 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान हैं। ऐसे में समर कैंप के आदेश व्यवहारिक नहीं हैं। गर्मियों की छुट्टी में बच्चे ननिहाल गए हैं। उनको बुलाना संभव नहीं हैं। सुजीत वर्मा ने बताया कि मथुरा में भीषण गर्मी है। 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तापमान है। ऐसे में समर कैंप के निर्देश अव्यवहारिक हैं। अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकाएं जनपद से बाहर रहते हैं। वे 20 मई से 15 जून तक के अवकाश के कारण बाहर गए हैं।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बलदेव ब्लॉक अध्यक्ष नंद किशोर गुधेनिया,सुजीत वर्मा,नौहझील के पूर्व एबीआरसी अजीत कुमार ,दिनेश चौधरी ,योगेश चौधरी,गिरीश बंसल,विश्वेंद्र सिंह ,शशिकांत शर्मा,गुलाब सिंह,शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने महानिदेशक को पत्र लिखकर शिक्षकों को विद्यालय खोलने, बच्चों को बुलाने के लिए बाध्य नहीं करने की मांग की है। साथ ही मौसम सही होने पर समर कैंप का आयोजन 15 जून के बाद किए जाने के लिए कहा है। शिक्षकों का कहना है कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अपने सारे कार्य गर्मी की छुट्टी में निर्धारित करते हैं। अधिकांश शिक्षक परिवार के साथ गृह जनपद या कहीं भ्रमण के लिए निकले हैं। ऐसे में अचानक कैंप लगाने का आदेश उचित नहीं है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने