औरैया // मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस्तीफे से पहले कॉलेज परिसर में ईसीआरपी यूनिट में भुगतान के बाद भी फर्रुखाबाद आवास विकास की फर्म एसएस ट्रेडर्स के काम पूरा न कराए जाने को लेकर अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया इसमें सरकारी राजस्व के दुरुपयोग करने को लेकर गंभीर मामला बताते हुए फर्म के विरुद्ध शासकीय कार्रवाई की संस्तुति करने का हवाला भी दिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुशवाह की ओर से जारी किए गए अंतिम चेतावनी पत्र में फर्रुखाबाद आवास विकास एसएस ट्रेडर्स फर्म को निशाने पर लिया गया,इसमें ईसीआरपी यूनिट का काम पूरा न किए जाने की बात कही गई। पत्र में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल के 20 फरवरी 2024 को जारी हुए पत्र का हवाला दिया गया। वहीं शासनादेश का भी जिक्र किया इसमें फर्म ने मानक के अनुरूप काम न करते हुए अधूरा छोड़ा जाना बताया गया है पत्र में यह भी जिक्र किया गया कि कई बार पत्र जारी करते हुए काम को पूरा करने के लिए कहा गया, लेकिन फर्म की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और काम अभी तक अधूरा है इस संबंध में 29 मार्च 2023 को 100 शैया युक्त जिला चिकित्सालय के द्वारा 51.98 लाख के भुगतान का भी जिक्र किया गया। सरकारी राजस्व का दुरुपयोग करने की श्रेणी बताते हुए फर्म के विरुद्ध शासकीय कार्यवाही की संस्तुति की चेतावनी भी दी गई है। सात मई को जारी हुए इस चेतावनी पत्र को लेकर स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ईसीआरपी यूनिट का काम बेड हैड पैनल के पावर साॅकेट में विद्युत संयोजन नहीं किया गया है,सेक्सन सिस्टम में विद्युत संयोजन नहीं किया गया है इंटीग्रेटेट हायब्रिड एचडीयू नर्सिंग स्टेशन की स्थापना का कार्य नहीं कराया गया है,एचडीयू व आईसीयू वार्ड में एयर कंडीशनिंग सिस्टम व एयर हेंडलिंग यूनिट की स्थापना नहीं हुई है अभी मेडिकल कॉलेज में तैनाती ली है व्यवस्थाओं को देखा जा रहा हैं पुरानी फाइलें भी देखी जा रही हैं जहां जो काम अधूरा है, उसे लेकर संजीदगी बरती जाएगी पूर्व में जारी हुए पत्र के बारे में पता लगाया जाएगा इस संबंध में पता किया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने