औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पुर्वा डोरी में चोरों ने रविवार रात दो मंदिरों को निशाना बनाते हुए वहां से दानपेटी में रखी हजारों रुपये की धनराशि व पीतल के घंटे पार कर ले गए, सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी,गांव पुरवा डोरी में गांव से बाहर गमा देवी का मंदिर स्थित है रविवार रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया जहां से चोर मंदिर में मौजूद करीब एक 22 किलो वजन का पीतल का घंटा व दानपेटी उठा ले गए वहीं पास में ही मौजूद एक अन्य मंदिर से छोटे-बड़े करीब 10 से 11 घंटे चुरा ले गए ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी रघुवीर सिंह पुत्र दशरथ सिंह मंदिर में सोते थे,कल उनके खेत से भूसा उठ रहा था जिसके चलते वह रात में मंदिर नहीं पहुंच सके सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता चला मंदिर की दानपेटी मंदिर से करीब 100 मीटर दूर एक खेत में पड़ी मिली ग्रामीणों ने बताया कि हर साल मंदिर पर भागवत का आयोजन होता है। इसलिए दान पेटी साल में एक बार ही खुलती है इस वर्ष भी आठ मई को भागवत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था,इसके चलते दानपेटी में पूरे साल मंदिर में दान में आई हजारों रुपये की नकदी मौजूद थी इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि चोरी की घटना के संबंध में जानकारी मिली है,पुलिस जांच कर रही है,जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने